Mera Yeshu Jab Aayega
मेरा यीशु जब आएगा वो दिन कैसा होगा -4
उसके इन्तजार में मैंने कितनी उम्र गुजारी है वो ही जानता है मैंने कैसे उम्र गुजारी है मुझको पास बिठाकर वो प्यार से सहलाएगा मेरा यीशु जब आएगा वो दिन कैसा होगा
उसके आने पर मैं जैसे कुछ भी समझ न पाऊंगा घर भी मैला, दिल भी मैला उसको कहाँ बिठाऊंगा मेरा प्रभु महान है मुझको अपनाएगा मेरा यीशु जब आएगा वो दिन कैसा होगा
उसके चरनों में बैठकर मैं इतनी शांति पाऊंगा जितनी कभी नसीब नहीं थी उतनी शांति पाऊंगा एक पल ख़ुशी से रोऊंगा मैं एक पल इतराऊँगा मेरा यीशु जब आएगा वो दिन कैसा होगा
Song Credits
Song – Mera Yeshu Jab Aayega
Lyricist and Composer – Prabhakar Benedict
Singer – Prakash Prabhakar
Production – Prakash Prabhakar and Team