Mere Mehboob Pyare Masiha
महबूब मेरे, महबूब मेरे महबूब मेरे, महबूब -6
मेरे महबूब प्यारे मसीहा किस जगह तेरा जलवा नहीं है -2 किस जगह तेरी शौहरत नहीं है किस जगह तेरा चर्चा नहीं है -2
लोग पीते हैं, पीकर गिरे हैं -2 मैं तो पीता हूँ, गिरता नहीं हूँ -2 मैं तो पीता हूँ, दर से मसीहा -2 ये अँगूरों का सीरा नहीं है -2 मेरे महबूब प्यारे मसीहा किस जगह तेरा जलवा नहीं है
कान वालों ने तुझको सुना है -2 आँख वालों ने तुझको है देखा -2 तुझको पहचानते हैं वो इन्सां -2 जिनकी आँखों पे पर्दा नहीं है -2 मेरे महबूब प्यारे मसीहा किस जगह तेरा जलवा नहीं है
मर गयी थी वो याईर की बेटी -2 तूने उस पे निगाह-ए-करम की -2 कर दिया जिन्दा उसको ये कहकर -2 ये तो सोई है, मुर्दा नहीं है -2 मेरे महबूब प्यारे मसीहा किस जगह तेरा जलवा नहीं है
जिसमें शामिल नहीं इश्क तेरा -2 वो परस्तिश - परस्तिश नहीं है -2 तेरे कदमों में होता नहीं जो -2 कोई सिज़दा, वो सिज़दा नहीं है -2 मेरे महबूब प्यारे मसीहा किस जगह तेरा जलवा नहीं है
Mere Mehboob Pyare Masiha | Qawwali