Mil Ja Rubaru Mere Khuda Lyrics
रात और दिन बस ये कहता रहूँ
तेरे बगैर मैं कैसे रहूँ
हर लम्हा तुझको मैं याद करूँ
तेरे बगैर मैं कैसे चलूँ
मिल जा रू-ब-रू मेरे खुदा -4
माना है तुझको मैंने अपना खुदा
मर कर भी तू ही है जो जिंदा हुआ -2
कुदरत बनाने वाली ताक़त है तू
तूफ़ान मिटाने वाली आवाज़ है तू
रेत के ज़र्रों जितनी आशीष है तू
सूरज से भी तेज़ रौशनी है तू -2
अपना है, अपना है, जिंदा है, जिंदा है
ताक़त है, ताक़त है, आवाज़ है -2
मिल जा रू-ब-रू मेरे खुदा -4
बहती शिफा है तेरे कपड़ों से
तेरे कहने पर मुर्दे होते खड़े -2
जो हम न सोच पाए करता है तू
आंसू लेकर खुशियाँ देता है तू
इन्सान जो ढूंढे दिल से, पाते तुझे
तुझसे ही मौत के आगे, ज़िन्दगी मिले -2
अपना है, अपना है, जिंदा है, जिंदा है
ताक़त है, ताक़त है, आवाज़ है -2
मिल जा रू-ब-रू मेरे खुदा -4
Mil Ja Rubaru Mere Khuda | Enosh Chattree
0 Comments