22.6 C
Shimla
Saturday, September 30, 2023

Tere Aasan Ke Paas Aaun | Virendra Patil

Tere Aasan Ke Paas Aaun

तेरे आसन के पास आऊँ
कृपा मिलती है
तेरे चरणों के पास बैठूं
शांति मिलती है
तेरे मंदिर में मैं आऊँ
तू मिलता है -2 
तू ही है यहोवा-शालोम
प्रभु मेरी शांति
जो मेरे मन में आई
मसीहा को जान कर
तू ही है यहोवा-शम्मा
प्रभु मेरे करीब है
वादा किया है मुझसे
तेरे साथ रहूँ सदा
तेरे ह्रदय को छुऊँ
प्यार मिलता है
तेरे हाथो को मैं थामूं
सहारा मिलता है
तेरी आँखों में मैं देखूं
तृप्त होता हूँ मैं -2 
तू ही है यहोवा-रोही
प्रभु मेरा चरवाहा
हरी चराई में चराता
सुखदाई जल पिलाता
तू ही है यहोवा-यिरे
प्रभु जो मुझे देता है 
जरूरत को पूर्ण करता
महिमा के धन से
तेरे आसन के पास आऊँ…

Tere Aasan Ke Paas Aaun | Virendra Patil

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss