Parmeshwar Ke Pavitra Vedi
परमेश्वर के पवित्र वेदी में
अपने जीवन को मैं चढ़ाता हूँ -2
मेरे सारे हृदय से -2
मेरे प्रभु की प्रशंसा हो
मेरे यीशु की प्रशंसा हो
मेरा परमेश्वर मेरा चट्टान
तेरा वचन मेरी ज्योति -2
अंधकार में भी ज्योति बने -2
तेरी सदा जय-जयकार हो -2
मैं उठाता हूँ अपने दोनों हाथ
धन्यवाद की भेंट देने के लिए -2
मेरा सहारा तू है यीशु -2
तुझको ही महिमा दूँ -2
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।