(+91) 78328 78330

24/7

Himachal Pradesh

Uth Ja Uth Ja Re Dulhaniya | Guddu James

Share This Lyrics

Uth Ja Uth Ja Re Dulhaniya Lyrics

उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 
दूल्हा आवत आसमान से 
उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 
यीशु मसीह के खून से धो ले 
अपनी मैली काया को 
भई, अपनी मैली काया को -2 
दिल से हटा दे दुनियांदारी 
और खनकती माया को 
भई, और खनकती माया को -2 
जिस घर में तू रहती है 
वो घर जल जाएगा तेरा -2 
खुदा का गुस्सा सह न पाएगा 
ये मिट्टी का डेरा 
भई, ये मिट्टी का डेरा -2 
जल्दी जाने वाली है तू 
हो ओ हो ओ हो ओ 
जल्दी जाने वाली है तू 
खाली हाथ जहान से 
उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 
दूल्हा आवत आसमान से 
उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 
दुल्हे की बारात को सुनलो 
देर हुई क्यों आने में 
भई, देर हुई क्यों आने में -2 
ज़मीं आसमां लगे हुए 
दुल्हन का हाल बताने में -2 
हममें से हर एक का 
डुप्लीकेट वहां पर रहता है -2 
रिश्वत कोई क्यों ले जब 
भरपेट वहां पर रहता है -2 
सेटेलाइट जो दुनियां के हैं 
उनसे ख़बरें छुप जाती 
भई, उनसे ख़बरें छुप जाती -2 
पिक्चर खेंचते जो फ़रिश्ते 
उनमें कमी न रह पाती 
भई, उनमें कमी न रह पाती -2 
खुली खबर ये ले जाते हैं 
हो ओ हो ओ हो ओ 
खुली खबर ये ले जाते हैं 
तेरे बंद मकान से 
उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 
दूल्हा आवत आसमान से 
उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 
कहें फ़रिश्ते दुल्हे राजा 
दुल्हन बीड़ी पीती है 
ये दुल्हन बीड़ी पीती है -2 
खाए तम्बाकू जुआ भी खेले 
और शराब से जीती है -2 
चोरी डकैती लूट मार से 
शर्म इसे न आती है 
भई, शर्म इसे न आती है -2 
इसकी कमी बतलाओ जो इसको 
फ़ौरन खफ़ा हो जाती है 
ये फ़ौरन खफ़ा हो जाती है -2 
अन्दर बदी की बदबू 
बाहर इत्र की खुशबू फैलाए 
ये इत्र की खुशबू फैलाए -2 
गुनाह के दाग हैं, कोढ़ के जैसे 
मेकअप से है झुठलाए 
ये मेकअप से है झुठलाए 
भला किसी का करती न पर 
हो ओ हो ओ हो ओ 
भला किसी का करती न पर 
करे बुराई शान से 
उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 
दूल्हा आवत आसमान से 
उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 

Uth Ja Uth Ja Re Dulhaniya | Guddu James

Singer : Guddu James Masih

Leave a review

Accuracy and Completeness
Comprehensive Coverage
Content Quality
Design and Layout
Easy Navigation
Mobile Friendliness
Transcription

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here