4.5 C
Shimla
Friday, December 1, 2023

Uth Ja Uth Ja Re Dulhaniya | Guddu James

Uth Ja Uth Ja Re Dulhaniya Lyrics

उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 
दूल्हा आवत आसमान से 
उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 
यीशु मसीह के खून से धो ले 
अपनी मैली काया को 
भई, अपनी मैली काया को -2 
दिल से हटा दे दुनियांदारी 
और खनकती माया को 
भई, और खनकती माया को -2 
जिस घर में तू रहती है 
वो घर जल जाएगा तेरा -2 
खुदा का गुस्सा सह न पाएगा 
ये मिट्टी का डेरा 
भई, ये मिट्टी का डेरा -2 
जल्दी जाने वाली है तू 
हो ओ हो ओ हो ओ 
जल्दी जाने वाली है तू 
खाली हाथ जहान से 
उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 
दूल्हा आवत आसमान से 
उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 
दुल्हे की बारात को सुनलो 
देर हुई क्यों आने में 
भई, देर हुई क्यों आने में -2 
ज़मीं आसमां लगे हुए 
दुल्हन का हाल बताने में -2 
हममें से हर एक का 
डुप्लीकेट वहां पर रहता है -2 
रिश्वत कोई क्यों ले जब 
भरपेट वहां पर रहता है -2 
सेटेलाइट जो दुनियां के हैं 
उनसे ख़बरें छुप जाती 
भई, उनसे ख़बरें छुप जाती -2 
पिक्चर खेंचते जो फ़रिश्ते 
उनमें कमी न रह पाती 
भई, उनमें कमी न रह पाती -2 
खुली खबर ये ले जाते हैं 
हो ओ हो ओ हो ओ 
खुली खबर ये ले जाते हैं 
तेरे बंद मकान से 
उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 
दूल्हा आवत आसमान से 
उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 
कहें फ़रिश्ते दुल्हे राजा 
दुल्हन बीड़ी पीती है 
ये दुल्हन बीड़ी पीती है -2 
खाए तम्बाकू जुआ भी खेले 
और शराब से जीती है -2 
चोरी डकैती लूट मार से 
शर्म इसे न आती है 
भई, शर्म इसे न आती है -2 
इसकी कमी बतलाओ जो इसको 
फ़ौरन खफ़ा हो जाती है 
ये फ़ौरन खफ़ा हो जाती है -2 
अन्दर बदी की बदबू 
बाहर इत्र की खुशबू फैलाए 
ये इत्र की खुशबू फैलाए -2 
गुनाह के दाग हैं, कोढ़ के जैसे 
मेकअप से है झुठलाए 
ये मेकअप से है झुठलाए 
भला किसी का करती न पर 
हो ओ हो ओ हो ओ 
भला किसी का करती न पर 
करे बुराई शान से 
उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 
दूल्हा आवत आसमान से 
उठ जा उठ जा रे दुल्हनियां -3 

Uth Ja Uth Ja Re Dulhaniya | Guddu James

Singer : Guddu James Masih

lyricsa (hindi christian song lyrics)

क्या लिरिक्सा आपके लिए एक उपयोगी संसाधन है?

हम आपको बेहतर सेवाएँ देने के लिए प्रयासरत हैं, कृपया YouTube पर भी हमारा समर्थन करें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss