Rahon Me Kante Agar Ho

Rahon Me Kante Agar Ho

राहों में काँटे अगर हों
रूकना नहीं चलते जाना
यीशु तेरे साथ है, ये तू विश्वास करना
संसार के अन्त तक, वो तेरे साथ है -2
आँधी आने दो, या आने दो तूफ़ान -2
वो नैय्या क्या डूबेगी, जिस में हो यीशु महान
दुःख से भरी है जिन्दगी, मुसीबत भरे रास्ते है -2
दुःख दूर हो जाएगें तेरे, गर तू यीशु के साथ है
गर मौत का डर सताए तुझे, सलीब पर तू गौर कर
यीशु ने मौत की जीत लिया है, उस पर तू विश्वास कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added