Swarg Ki Os

Swarg Ki Os

स्वर्ग की ओस
तू मेरी आत्मा पर बरसने दे
स्वर्ग की ओस अब मुझ पर बरसा दे
हे पवित्र आत्मा मुझ पर कब्ज़ा कर
स्वर्ग की ओस तू मुझ पर बरसा दे
आऊँ जब, तेरे सन्मुख, प्रकाशित मुझे कर
अपने आनंद से तू मुझको भर
हे पवित्र प्रभु मुझ पर, हो अति कृपाल
अपने हाथों से मुझको संभाल
संकट की घड़ी में, जब पुकारूँ मैं तुझे
मुझपर अपनी करूँणा बरसा
हे परमेश्वर मुझे कभी, अकेला मत छोड़
हो उपस्थित हरदम मेरे साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added