Tere Bin Neend Aaye Na
तेरे बिन नींद आए न तेरे बिन चैन आए न तेरे बिन रातें मेरी सूनी है खुदा -2 येशुआ… तेरे बिना क्या है ज़मीं आसमां -2
कैसे, वक्त गुज़र जाता है पता ही नहीं चल पाता है तेरे संग जितना पल बिताऊं उतना ही करीब, तू नज़र आता है तुझसे दूर जाऊं कहाँ मिलता है तू जाऊं जहाँ तेरे बिन ज़िन्दगी ये मेरी किस काम की मसीहा तेरे बिन नींद आए न...
तू ही तू है, दिन भर इन आँखों में तू ही है रातों के ख्वाबों में सोचा न था तू यूँ मिल जाएगा मेरे धड़कनों में यूँ बस जाएगा तेरे बिना दिल न धड़के, खुदा तेरे बिना सांसें भी न चले तेरे बिन रूह को मेरे अब सुकूं आए न तेरे बिन नींद आए न...
Song – Tere Bina
Album – Barsade
Vocals – Benson Britto
Written and composed – Antesh Jemmi
Backing vocals – Kunal Onkar