16.4 C
Shimla
Thursday, September 28, 2023

Tu Hi To Hai Mere Dil Ka Maalik Tu Hai

Tu Hi To Hai Mere Dil Ka Maalik Tu Hai

तू ही तो है, तू ही तो है 
मेरे दिल का मालिक तू है -2 
धरती के लोगों को मैं 
प्रभु के जैसे समझा -2 
ये न सोचा, ये न समझा 
ये लोग न जी उठेंगे -2 
पापों में मैं खोया था 
मुझको तो ये न पता -2 
ये न सोचा, ये न समझा 
मेरे दिल का मालिक भी है -2 
प्रभु के वचनों को मैं 
कैसे रौशन करूँ -2 
यह समझाना, ये बतलाना 
तेरी सेवा मैं कैसे करूँ -2 
ये पल मैं गिन रहा हूँ 
प्रभु के आने का दिन -2 
ये मैं सुना, ये मैं समझा 
यीशु के संग मैं खुश रहूँगा -2 

Tu Hi To Hai Mere Dil Ka Maalik Tu Hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss