20.4 C
Shimla
Sunday, September 24, 2023

Recently Added

Paas Tha To Samjha Nahin

Paas Tha To Samjha Nahin Lyrics (Hey Pita Hey Pita Bin Tere Hun Hi Main Kya Lyrics)

पास था तो समझा नहीं 
दूर हूँ, तो है तेरी कमी -2 
तुझसे दूर जाके, 
जाना करीब से तुझे 
है क्या एहमियत जो तेरी, 
ज़िन्दगी में मेरी 
हे पिता, हे पिता, 
बिन तेरे हूँ ही मैं क्या -2 
मैं तो तेरे साथ था, हूँ और रहूँगा 
छोड़े ज़माना तुझको, मैं न त्यागूँगा -2 
रचना है तू मेरी, 
ऐसे कैसे भूल जाऊँ तुझे 
मुझसे ही तू बना, 
कैसे देखूं मैं बिखरते तुझे 
लौट आ, लौट आ, 
वास्ता है मेरा लौट आ -2 
सताया हूँ, रुलाया हूँ, 
कई बार दिल तेरा दुखाया हूँ 
अगापे तेरे प्यार को, 
जानकर देख, मैं लौट आया हूँ 
मैं योग्य तो नहीं, पर कर दे माफ़ मुझे 
अपने दिल में ना सही, 
चरणों में जगह दे मुझे 
हे पिता, हे पिता, 
बिन तेरे हूँ ही मैं क्या -2

Paas Tha To Samjha Nahin | Hey Pita Hey Pita Bin Tere Hun Hi Main Kya

Singer: Shaan

Music & Lyrics: Prabhat Kumar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss