Tu Mujhme Main Tujhme
तू मुझमें, मैं तुझमें, बना रहूँ
एक डाली के समान, फलता रहूँ
तेरा वचन, तेरा प्यार, मुझ में रहे
सच्चा चेला, बन के मैं, पीछे चलूँ -2
जो डाली, तुझमें, फलती नहीं
उसे तू, काट डालता है -2
जो डाली, तुझमें, फलती रहे
उसे तू छांटता है -2
ताकि, और फले, और फले
तुझमें फलती रहे -2
गर कोई, तुझमें, न बना रहे
वो कभी, न फलता है -2
जो कोई, तुझमें, बना रहे
वो हर समय फलता है -2
बना रहूँ, बना रहूँ
तुझमें बना रहूँ -2
Song: Tu Mujh Main
Singer: James Bovas, Sangeeta Awale
Lyrics: Iyob Mavchi
Sound Engineer: Shalom Jacob
Music Production: Filadelfia Music
Lyrics Video Production: Eternity Studios