Us Masih Ka Ham Naman

Us Masih Ka Ham Naman

उस मसीह का हम नमन करते है सदा
जिसमें जान देकर दी है, पापों से क्षमा
वो मसीह जो पानी पर खुद ही चल पड़ा
तूफान और आँधी से ले अपनों को बचा -2
जिन्दगी की राहों पर, हो न घबरा
यीशु ख्रिस्त साथ है वो है मेहरबाँ
वो मसीह जो पाँव धोए अपने शिष्यों के
कह रहा है जो बड़ा बने वही झुके -2
उस मसीह का कर नमन, प्रणाम हम करें
सबके सेवक बन सकें, प्राण दे सकें
पापिनी स्त्री की जिसने जान ली बचा
हर गुनहागार को मौका दे रहा -2
उस मसीह के कदमों पर गिर सकें सदा
मन फिराएं पापों से, पा लें हम शिफा
सामरी स्त्री से यीशु ने यही कहा
आत्मा और सत्य से करो आराधना
ऐसे भक्त ढूँढता, स्वर्ग का पिता 
जीवन जल के स्त्रोत, जो बन सके यहाँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added