Ye Duniyan Hai Ek Sapna
ये दुनियां है एक सपना जिसे समझ रहा तू अपना -2 कोई साथ नहीं जाएगा -2 जिसे कहता है तू अपना ये दुनियां है एक सपना जिसे समझ रहा तू अपना
तिनका-तिनका जोड़ के तूने घर ये अपना बनाया -2 मोह माया के जाल में बन्दे खुद को तूने फँसाया एक दिन छोड़ के जब जाएगा -2 संग तेरे क्या जाएगा ये दुनियां है एक सपना जिसे समझ रहा तू अपना…
आज जो कहते तुम प्रीतम हो तुम हो मेरे प्यारे -2 प्राण निकाल जब तन से जाएँ छोड़ जाएंगे सारे आँसू की दो बूंद बहाकर -2 भूल जाएंगे सारे ये दुनियां है एक सपना जिसे समझ रहा तू अपना…
यीशु से तू प्रीत लगा ले जीवन करदे उसके हवाले -2 वो ही तेरा सच्चा साथी संग में तेरे रहेगा तेरी भलाई, तेरी सेवा -2 संग तेरे जाएगी रे ये दुनियां है एक सपना जिसे समझ रहा तू अपना…
Ye Duniyan Hai Ek Sapna
Singer : R. K. Nair