Yeshu Aa Ghar Dil Me Tu Bana

Yeshu Aa Ghar Dil Me Tu Bana

यीशु आ घर दिल में तू बना 
दिल मेरा सूना तेरे बिना -2 
दुनियाँ में सच्ची खुशी नहीं
मुश्किल में मेरी है जिंदगी -2 
बेचैन दिल की पुकार है
तुझ बिन ये जीवन लाचार है -2 
तुझसे प्रभु मुझको आस है
तुझमें तो प्यार ही प्यार है -2 
तुझ बिन भलाई मेरी नहीं
प्रभु तेरे जैसा कोई नहीं -2
जीवन की हालत पे रो पड़ूँ
तू ही बता यीशु क्या करूँ? -2 
दुनियाँ की खुशियाँ गम से भरी
धोखा ही धोखा है हर कहीं -2 
ठोकरें अब मैं न खाऊँगा
दुनियाँ में अब दिल न लगाऊँगा -2 
तुझसे अलग जिंदगी नहीं
तुझमें है जीवन की हर खुशी -2 
अब मैं न जीवन गवाऊँगा
तेरे लिए ही जीऊँगा -2 
जो भी खोया तुझमें मैं पाऊँगा
तुझमें मैं आनंद मनाऊँगा -2

Yeshu Aa Ghar Dil Me Tu Bana

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added