Yeshu Masih Me Hi Uddhar Hai
यीशु मसीह में ही उद्धार है वो ही महिमा की आशा है -2 मेरी योग्यता यीशु में है मेरी धार्मिकता यीशु में है -2 अन्धकार से मुझे छुड़ाया अपने राज्य में प्रवेश कराया हम क्रूस के द्वारा जयवंत हुए जय जयकार की ध्वनि सुनाया
वह अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप सारी सृष्टि में पहिलौठा है -2 यीशु ने सारी वस्तुओं की सृष्टि की स्वर्ग की हों या पृथ्वी की हों -2 देखी या अनदेखी क्या सिंहासन, क्या प्रभुताएं क्या प्रधानताएं, क्या अधिकार, सारी वस्तुएं यीशु के द्वारा हैं
यीशु सब वस्तुओं में प्रथम है सारी वस्तुएं यीशु में स्थिर हैं -2 कलीसिया का सिर यीशु है आदि और अंत भी वो है -2 मरे हुओं में से जी उठने वाला सब बातों में प्रधान वह ही है सारी परिपूर्णता यीशु में है उसके लहू में मेलमिलाप है
यह गीत कुलुस्सियों 1:15-23 पर आधारित है जहाँ पर प्रेरित पौलुस प्रभु यीशु की श्रेष्ठता को बहुत ही सुंदर तरीके से दर्शाता है।
Yeshu Masih Me Hi Uddhar Hai
Lyrics: Christy Paul Mathews
Singer: Christy Paul Mathews
Music: Filadelfia Music