Aage Badho Mere Priyo
आगे बढ़ो मेरे प्रियो क्रूस उठाते हुए -2 दुःख हो या गम, बढ़ते चलो धीरज के साथ, सहते हुए -2 आगे बढ़ो मेरे प्रियो क्रूस उठाते हुए
आत्मिक हथियार, धारण करके युद्ध करो, योद्धा बनके -2 तोड़ डालोगे, यरीहो की दीवार -2 जय पाआगे, ललकार के साथ आगे बढ़ो मेरे प्रियो क्रूस उठाते हुए
सेवा करो, प्रभु के लिये सामना करो, सेवा के लिये -2 तोड़ डालो तुम, शैतान के तीरों को -2 धार्मिकता की झिलम पहन के आगे बढ़ो मेरे प्रियो, क्रूस उठाते हुए
याद करो, उन जीवन को यीशु के लिये, बलिदान हुए -2 पाओगे तुम, जीवन के मुकुट को -2 स्वर्ग में जो, तुम दाखिल हुए आगे बढ़ो मेरे प्रियो क्रूस उठाते हुए -2
Aage Badho Mere Priyo | Vinod Vishwas
Recorded for Mission India
Album: Samarpan
Singer: Vinod Vishwas
Very heart touching song and so beautifully sung. With God all things are possible.