Aaj Khushi Se Gaunga
आज ख़ुशी से गाऊंगा गीत मसीहा के -6
यीशु यार मेरा यीशु प्यार मेरा
गमखार मेरा दिलदार मेरा
यीशु सोच मेरी, यीशु खोज मेरी
यीशु जहन मेरा संसार मेरा
दुखी दिल की पुकार
उसे पापियों से प्यार
जोड़े दिल के जो तार
वो है यीशु सरकार
मेरा फिदिया दिया
मेरा दाम भरा
मेरा इब्ज़ी बना मुझे माफ़ किया
कभी छोड़े न मसीह
मुख मोड़े न मसीह
पीठ पीछे से खंजर घोपे न मसीह
कभी धोखा न दे
झूठा वादा न करे
कभी हाथ बढ़ाके पीछे न करे
यीशु अव्वल यीशु आखिर
यीशु फिर से आएगा -2
साथ मुझे ले जाएगा
आज ख़ुशी से गाऊंगा
गीत मसीहा के -2
मेरी कुव्वत खुदा, मेरा जोर खुदा
मेरी आस खुदा मेरे साथ खुदा
मेरी लाठी खुदा, मेरी काठी खुदा
मेरी जाति खुदा, मेरा साथी खुदा
ईमान खुदा पैमान खुदा
रहमान खुदा, चौपान खुदा
दिलजान खुदा, मेरी शान खुदा
मेरी आन खुदा मेरी तान खुदा
दौलत यीशु इज्जत यीशु
शौहरत यीशु रहमत यीशु
बख्शीश यीशु आशीष यीशु
काविश यीशु कोशिश यीशु
मेरा मान यीशु मेरी जान यीशु
मेरी तान यीशु पहचान यीशु
रग रग यीशु नस नस यीशु
रूह जान जिस्म यीशु यीशु
वो है जलाल का बादशाह
मैं उसका दरबारी हूँ
नौकर मैं सरकारी हूँ
आज ख़ुशी से गाऊंगा
गीत मसीहा के -2
यीशु यार मेरा यीशु प्यार मेरा
गमखार मेरा दिलदार मेरा
यीशु सोच मेरी, यीशु खोज मेरी
यीशु जहन मेरा संसार मेरा
दुखी दिल की पुकार
उसे पापियों से प्यार
जोड़े दिल के जो तार
वो है यीशु सरकार
मेरा फिदिया दिया
मेरा दाम भरा
मेरा इब्ज़ी बना मुझे माफ़ किया
कभी छोड़े न मसीह
मुख मोड़े न मसीह
पीठ पीछे से खंजर घोपे न मसीह
कभी धोखा न दे
झूठा वादा न करे
कभी हाथ बढ़ाके पीछे न करे
मुझे उसने जना मुझे उसने चुना
हिकमत भी दी दौलत भी दी
रूह ए पाक की मुझ पर मुहर भी की
मेरी कुव्वत खुदा, मेरा जोर खुदा
मेरी आस खुदा मेरे साथ खुदा
मेरी लाठी खुदा, मेरी काठी खुदा
मेरी जाति खुदा, मेरा साथी खुदा
ईमान खुदा पैमान खुदा
रहमान खुदा, चौपान खुदा
दिलजान खुदा, मेरी शान खुदा
मेरी आन खुदा मेरी तान खुदा
दौलत यीशु इज्जत यीशु
शौहरत यीशु रहमत यीशु
बख्शीश यीशु आशीष यीशु
काविश यीशु कोशिश यीशु
मेरा मान यीशु मेरी जान यीशु
मेरी तान यीशु पहचान यीशु
रग रग यीशु नस नस यीशु
रूह जान जिस्म यीशु यीशु
आज ख़ुशी से गाऊंगा गीत मसीहा के -4