Aye Pathik Ye Sada Yaad Rakhna Lyrics
ऐ पथिक ये सदा याद रखना, तू कभी भी अकेला नहीं ज़िन्दगी के सफ़र में ओ राही, तू कभी भी अकेला नहीं
वो नज़र तो नहीं तुझको आते, है मगर हाथ तो तेरे ऊपर तुझको महसूस हो या कि ना हो, उसका साया सदा तेरे सिर पर बात ये भूल जाना ना राही, तू कभी भी अकेला नहीं
साथ देते नहीं हैं सहारे, नाव को छोड़ देते किनारे प्रभु यीशु ही सच्चा सहारा, पार तुझको वही एक उतारे मुश्किलों में वही काम आता, तू कभी भी अकेला नहीं
ऐ पथिक ये सदा याद रखना, तू कभी भी अकेला नहीं ज़िन्दगी के सफ़र में ओ राही, तू कभी भी अकेला नहीं
Aye Pathik Ye Sada Yaad Rakhna
Singer – Leela Solomon
Lyrics – Rev. Ahsan Masih