Badhenge Sath Milake Hath
बढ़ेंगे साथ, मिलाके हाथ
पहुचेंगे हर मुकाम पर
सुनायेंगे सुसमाचार
कलीसिया का होगा प्रसार -2
जहाँ रखेंगे हम कदम
जयवन्त होंगे वहीं पर हम
शैतान के गढ़ को ढायेंगे
मुक्ति सभी को दिलायेंगे -2
खेत खड़े हैं पके हुए
मज़दूर अभी भी थोड़े हैं
फसल समय पर काटेंगे
हर कीमत उसकी चुकायेंगे -2
यीशु के प्रेम को दिखायेंगे
तभी तो लोग ये सुनेंगे
प्रभु यीशु के चेले हैं
यीशु की सामर्थ दिखाते हैं -2
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।