Bhajan Karun Main
भजन करूँ मैं भजन करूँ नाम मसीह का मैं लेता रहूँ
दुश्मन मुझको मेरे सताये दोष वह झूठे मुझ पे लगाये उनके लिए मैं दुआ करूँ भजन करूँ मैं
लोग जो झूठी बातें गढ़ें चारों तरफ बदनाम करें फिर भी मैं उनको क्षमा करूँ भजन करूँ मैं
हाथ पकड़ के प्यारे मसीह राह दिखा दे जो है सही तेरे मैं पीछे पीछे चलूँ भजन करूँ मैं