22.6 C
Shimla
Saturday, September 30, 2023

Chhutkara Mila Yeshu Me | Anish Masih

Chhutkara Mila Yeshu Me | Anish Masih

मेरा बोझ ले लिया 
मुझे आज़ाद कर दिया 
छुटकारा मिला यीशु में 
अँधेरे में थी ज़िन्दगी 
रौशनी मुझे मिली 
नया जीवन मिला यीशु में -2 
बोझ से था दबा, गिरा हुआ 
यीशु ने खींच लिया 
जब कुछ था न पता 
खोया हुआ, मुझे यीशु मिल गया 
छुटकारा मिला, यीशु में 
नया जीवन मिला, यीशु में -2 
देखो सारे बंधन टूट गए 
सब कुछ नया, यीशु ने कर दिया 
था पुराना, जो जाता, वो रहा 
नया मुझको यीशु ने, कर दिया -2 
उसके ही नाम की जय मैं गाऊँगा 
सारे जहाँ को यही बताऊंगा -2
छुटकारा मिला, यीशु में 
नया जीवन मिला, यीशु में -2
उसमें ही मिली मुझ को क्षमा 
बोझ मेरा यीशु ने ले लिया 
महिमा उसकी मैं अब करूँ 
जीवन उसको ये दे दिया -2 
उसके ही नाम की जय मैं गाऊँगा 
सारे जहाँ को यही बताऊंगा -2
छुटकारा मिला, यीशु में 
नया जीवन मिला, यीशु में -2
हूँ मैं, मैं आज़ाद हूँ 
यीशु में, मैं आज़ाद हूँ -2 
मेरे गुनाह मिट गए 
पाप सारे धुल गए 
अब मैं आज़ाद हूँ -4  
छुटकारा मिला, यीशु में 
नया जीवन मिला, यीशु में -2

Chhutkara Mila Yeshu Me | Anish Masih

Lyrics & Composition : Pr. Anish Masih

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss