Ham Yeshu Ke Sang Ek Din
हम यीशु के संग एक दिन स्वर्ग जायेंगे पिता को देखेंगे धन्य हो जायेगे हम यीशु के संग हल्लेलूय्याह, हल्लेलूय्याह -3
दुख से भरे ये दिन बीत जायेंगे हर पल हम यीशु के संग आनन्द मनाएंगे
रहना नहीं यहाँ हमेशा के लिए परदेसी है हम यहां थोडे़ दिनों के लिए
तैयारी हम करें वहाँ जाने के लिए यीशु जल्द आता है हमको लेने के लिए