Ho Dhanyawad Prabhu Tera Tune Itna Diya Hai
हो धन्यवाद प्रभु तेरा
तूने इतना दिया है -2
आशीष इतनी हमें दी
जग को प्यार किया है
हो धन्यवाद
तेरी नज़रें सब पे बराबर
चाहे धनी हो गरीब कोई
या सबने द्वार से तेरे
खाली लौटा न कोई -2
आशीषों के हाथों ने तेरे
जीवन संवार दिया है
आशीषें इतनी हमें दी
जग को प्यार किया है
हो धन्यवाद प्रभु तेरा
तूने इतना दिया है -2
आशीष इतनी हमें दी
जग को प्यार किया है
हो धन्यवाद
कैसे गिनें हम आशीषें तेरी
तूने जो हमको दी है
जो भी तूने की थी प्रतिज्ञा
सारी पूरी की है -2
धन्य हैं हम तेरे प्यार ने
कितना उज़ाला किया है
आशीषें इतनी हमें दी
जग को प्यार किया है
हो धन्यवाद प्रभु तेरा
तूने इतना दिया है -2
आशीष इतनी हमें दी
जग को प्यार किया है
हो धन्यवाद
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।