Jaisa Main Hun Bagair Ek Baat
जैसा मैं हूँ बगैर एक बात पर तेरे लहू से हयात अब तेरे नाम से है नजात मसीह, मसीह मैं आता हूँ
जैसा मैं हूँ कंगाल बदकार कमजोर नालायक और लाचार अब तेरे पास ऐ मददगार मसीह, मसीह मैं आता हूँ
जैसा मैं हूँ कम्बख्त नापाक और मेरी हालत दहशतनाक लड़ाई भीतर बाहर पाक मसीह, मसीह मैं आता हूँ
जैसा मैं हूँ कबूल कर ले मुआफी और तसल्ली दे सिर्फ तेरे ही वसीले से मसीह, मसीह, मैं आता हूँ