Mere Desh Ko Rakhna Sambhal Kar | Vijay Benedict
तोड़ दे नफ़रत की दीवार
जगत में बहा प्यार की धार
अगर है यीशु अपने साथ
अगर है सर पर उसका हाथ
जय हो जय हो जय हो -2
यीशु की जय हो
भारत की जय हो -2
जय हो जय हो जय हो -2
मेरे देश को, रखना संभाल कर -2
जब कोई नहीं, कहीं नहीं
तब यीशु, तू ही है -2
मेरे देश को, रखना संभाल कर -2
हालेलूय्याह, हालेलूय्याह -2
देश में रहे, न्याय का राज
एक हो जाएं, हम सब आज
सिखाया है यीशु ने, हमको प्यार
सबको प्यार, सबको प्यार
हां सबको प्यार,
सच को पहचान, जीवन बड़ा है जान
प्यार बंदगी, प्यार जिंदगी
यीशु ने हमको, यही सिखाया -2
मेरे देश को, रखना संभाल कर -2
जब कोई नहीं, कहीं नहीं
तब यीशु, तू ही है -2
मेरे देश को, रखना संभाल कर -2
हालेलूय्याह, हालेलूय्याह -2
जय हो, जय हो, जय हो -2
यीशु की, जय हो
भारत की, जय हो -2
जय हो, जय हो
जय हो, जय हो, जय हो
जय हो
Mere Desh Ko Rakhna Sambhal Kar | Vijay Benedict