Mere Hathon Ko Yeshu Thamo | Shishye Thompson

Mere Hathon Ko Yeshu Thamo

मेरे हाथों को यीशु थामो
मुझे ले चलो अपने साथ
मेरे पावों को यीशु संभालो
ना भटकें अपनी राह
मेरे होंठ करें धन्यवाद
तेरा भजन करें दिन रात
मैं चलता रहूँ तेरे पीछे पीछे
करके अपना इनकार
मेरी आँखों को यीशु खोलो
राह तुम मुझको दिखलाओ
तुम ही हो जगत की ज्योति
अंधियारा तुम ही मिटाओ
मैं देखूं सदा तेरी महिमा
तेरी सेवा करूं प्रभुराज
मैं चलता रहूँ तेरे पीछे पीछे
तजके सारा संसार
मेरे कानों को यीशु खोलो
सुनु हर पल तेरी आवाज
मानूं तेरी आज्ञा मैं सारी
पाऊँ मैं अनुग्रह आज
तन मन धन समर्पण करके
बन जाऊं मैं अब तेरा दास
मैं चलता रहूँ तेरे पीछे पीछे
क्रूस उठाकर साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added