24.4 C
Shimla
Thursday, June 8, 2023

Recently Added

Mere Yeshu Ke Liye Main Hun Kimti | Kaha Sabne Mujhko Hara | Krisha Madkaikar

Mere Yeshu Ke Liye Main Hun Kimti | Kaha Sabne Mujhko Hara

कहा सबने, मुझको हारा 
खुद को समझा, मैंने लाचार -2
हाँ, पर यीशु ने, ऐसा न सोचा -2
बना मेरा, वो हौसला
हाँ बना मेरा, वो हौसला
मेरे यीशु के लिए, मैं हूँ कीमती -2 
सोने चांदी से हूँ बढ़कर भी 
मेरे यीशु के लिए, मैं हूँ कीमती 
राह में मैं घिर भी जाऊँ 
संभाल लेगा, वो मुझको -2 
मुश्किलों हजारों आए -2 
साथ मेरा न वो छोड़ेगा 
हाँ, साथ मेरा न वो छोड़ेगा 
मेरे यीशु के लिए, मैं हूँ कीमती -2 
हीरे मोती से हूँ, बढ़कर भी 
मेरे यीशु के लिए, मैं हूँ कीमती
उसने मुझसे, प्यार किया है 
जीवन को मेरे, बदल दिया है -2 
चाहे कोई, कुछ भी कह ले -2 
उसका प्यार न बदलेगा 
हाँ, उसका प्यार न बदलेगा
मेरे यीशु के लिए, मैं हूँ कीमती -2 
आसमान के पक्षियों से, बढ़कर भी 
मेरे यीशु के लिए, मैं हूँ कीमती
देखा उसने मुझमें 
जो कोई, देख न सका  
समझा उसने मुझको 
जब कोई समझ न सका -2 
मेरे यीशु के लिए, मैं हूँ कीमती -2 
अनमोल हूँ उसकी, नज़रों में भी  
मेरे यीशु के लिए, मैं हूँ कीमती

Mere Yeshu Ke Liye Main Hun Kimti | Kaha Sabne Mujhko Hara

Featuring: Roshni Madkaiker and Sahili Naique

Storyline by: Roshni Madkaiker and Lekraj Gaonkar

Lyrics by : Krisha Madkaikar

Composition by: Peter Nayak and Krisha Madkaikar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss