Prarthna Ke Sunne Wale Prabhu
प्रार्थना के सुनने वाले प्रभु
प्रार्थना की चाहत हम में तू भर
प्रार्थना में सदा ठहरे रहें
प्रार्थना का गौरव पाते रहें
प्रार्थना ही जीवन प्रार्थना ही जय
जीने के लिए नियम ये है -2
आत्मा के बोझ और आँसुओं के साथ
रात और दिन तेरे लोगों के साथ
प्रार्थना की सेवा करने हेतु
अनुग्रह हम पर प्रभु कर तू
उत्साह के साथ और एकता के साथ
प्रतिज्ञाओं को हम पायेंगे
सच्चे विचारों पर अटल रहें
प्रार्थना के लिए कृपा दे तू
सदैव ही प्रार्थना करने हेतू
सारी रूकावटें कर दे तू दूर
दुर्बल शरीर पर जय पाने को
आत्मा उण्डेल कर अग्निमय कर
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।