Rahun Hazuri Main Teri

Rahun Hazuri Main Teri

रहूँ हजूरी में तेरी
रूह में तेरे जीता रहूँ -2
तेरे लहू में धुलता रहूँ -2
जीऊँ मैं तेरे लिए यीशु -3
हर मुझे मैं आता हूँ
दामन को फैलाता हूँ -2
जीऊँ मैं तेरे लिए यीशु -2
नाम को तेरे फैलाऊँ
गाऊँ बजाऊँ लहराऊँ -2
यहोवा निस्सी का झण्डा
तेरा घर है घर मेरा
तेरा दर है दर मेरा -2
तेरा सब कुछ है मेरा
बेटा तेरा कहलाऊँ
अपनी खुदी को ठुकराऊँ -2
उस रब घर को आ लौट आ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added