Rooh Se Bhar De
अपने जलाल को जाहिर कर दे -2 रूह से भर दे, मुझे रूह से भर दे -2 आँखों से हटा दे, गुनाहों के परदे -2 रूह से भर दे, मुझे रूह से भर दे -2
सोचों पे पहरा दे, ख्यालों को छू तू आजा यीशु नासरी, हो जा रु-ब-रु तू हो जा रु-ब-रु तू -2 मेरे इस दिल में, अपना तू डर दे -2 रूह से भर दे, मुझे रूह से भर दे -2
तेरी बातों से हर महफिल सजाऊँ कुव्वत का ऐसा यीशु बल मैं पाऊँ बल मैं पाऊँ -2 मस्सा ही मस्सा देखूं, ऐसा असर दे -2 रूह से भर दे, मुझे रूह से भर दे -2
दुनियां की ख्वाहिशों में, दिल न ये चूर हो जिस्म पे मेरा यूँ, तेरा सुरूर हो तेरा सुरूर हो -2 तेरा ही दीदार करूँ, पाक नज़र दे -2 रूह से भर दे, मुझे रूह से भर दे -2
Song – ROOH SE BHAR DE
Worshipper – ESTHER GILL
Lyrics/Composition – PASTOR SUKHWINDER KUMAR