Sambhalne Wala Prabhu

Sambhalne Wala Prabhu

सम्भालने वाला प्रभु मैं हूँ
व्याकुल क्यों होते हो
आंसुओं की तराईयों में
तुझे न छोड़ूँ कभी
मेरी महिमा को तू देख
मेरे हाथों में दे तुझे -2
मेरी सामर्थ तुझे मैं उडेंलकर
तेरे अनुग्रह में चलाऊँगा -2
चाहे सभी तुझे भूल जाएं
क्या मैं तुझे भूलुंगा -2
अपने हाथों में तुझे रखकर
इस दुनियाँ में अगुवाई करूँगा -2
अब्राहम का प्रभु मैं हूँ
अद्भुत काम में राह बनाने
क्या मैं सामर्थी नहीं -2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added