Yahowa Unnati Tujhe Dega

Yahowa Unnati Tujhe Dega

यहोवा उन्नति तुझे देगा
न निराशा लाना तेरे दिल में -2
तेरे हर काम में होंगे वो सदा
तेरा भण्डार भरेंगे वो सदा -2
कल्याण तेरा करेंगे वो सदा -2
तेरे दुश्मन जो करेंगे परेशान
यीशु तेरे वास्ते लडे़ंगे सदा - 2
विजय - पे - विजय दिलाएंगे सदा
यीशु ने चुना है तुझे अपने लिए
नाम तुझे अपना दिया है सुन ले -2
सम्मान लोगों से दिलाने के लिए
आशीष बरसाएंगे तेरे नगर में
स्वर्ग का खजाना होगा तेरे घर में -2
लोगों को दोगे तुम उधार में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added