Yeshu Ka Hath Hathon Me Le Ke

Yeshu Ka Hath Hathon Me Le Ke

यीशु का हाथ-हाथों में ले के
तूफानी लहरों पर मैं चलूँगा
हो चाहे सामने कैसी भी मुश्किल
मैं न डरूँगा, मैं न डरूँगा
राहों में हो काँटे, या हो अन्धेरा
ना कोई साथी अकेला चलूँगा
शैतान के तीर, घायल भी कर दे
मैं न डरूँगा, मैं न डरूँगा
मेरे लिए जिसने दी जिन्दगानी
मैं उसकी खिदमत सदा करूँगा
गर जाए जान, उसकी लगन में 
मैं न डरूँगा, मैं न डरूँगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added