Yeshu Ke Naam Me Shifa Hai

Yeshu Ke Naam Me Shifa Hai

यीशु के नाम में शिफा है
यही कलाम में लिखा है
यीशु से शैतान हारा है
यीशु ने उसको मारा है
यीशु ने हमको बचाया है -2
यीशु है सच्चा मसीहा
पढ़ के कलाम देख लो
यीशु से डरती हैं बदरूहें सारी
यीशु से डरती है हर बीमारी -2
यीशु के प्यारो दुःख से न हारो
यीशु को सच्चे मन से पुकारो
यीशु का वादा सच्चा है
जो भी वो कहता है होता है
यीशु यहोवा राफ़ा है
यीशु खुदा का है बेटा
पढ़ के कलाम देख लो
यीशु के पैरों को अश्कों से धोकर
यूँ कहा था मरियम ने रोकर -2
यहाँ अगर तू ऐ रब्बी होता
हमारा भाई लाजर न मरता
कहा यीशु ने ऐ लाजर
आ निकल कब्र से बाहर
चार दिनों का वो मुर्दा
पल में हो गया जिन्दा
पढ़ के कलाम देख लो
यीशु यहोवा राजा के जैसा
हुआ न कोई, होगा न कोई
यहोवा शाम्मा यहोवा शालोम
यहोवा निस्सी, यहोवा यिरे
जल्दी यीशु आएगा
हमको साथ ले जाएगा
खुदा के पास हमारे लिए
उसने घर है बनाया
पढ़ के कलाम देख लो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added