22.6 C
Shimla
Saturday, September 30, 2023

Yogya Tu Hai Yogya | Sheldon Bangera

Yogya Tu Hai Yogya

योग्य तू है योग्य 
मेरी समझ से परे 
अंदाज़ा नहीं मुझे 
तेरी महिमा कैसी है 
मैं न बतला पाऊं 
कितना गहरा तेरा प्रेम 
कानों ने सुना था प्रभु 
अब देखा आँखों ने 
तू योग्य, तू योग्य, तू योग्य 
तू है योग्य स्तुति के 
हमेशा के लिए -2 
महिमा दूँ मैं उसे
जिसने बचाया मुझको 
तूने खोजा और छुड़ाया 
मेरी शर्म से मुझको 
बे-बयाँ है करुणा 
अपार है तेरा प्रेम 
कानों ने सुना था प्रभु 
अब देखा आँखों ने 
तू योग्य, तू योग्य, तू योग्य 
तू है योग्य स्तुति के 
हमेशा के लिए -4 
करें प्रशंसा गाएं स्तुति गीत 
करें प्रशंसा तेरे नाम की -4 

Yogya Tu Hai Yogya | Sheldon Bangera

Matt Redman
Translated by Sheldon Bangera & Vijay Belola

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss