Aye Hamare Baap
ऐ हमारे बाप तू जो आसमान पे है -2 तेरा नाम पाक माना जाए और तेरी बादशाहत आए -2 तेरी मर्ज़ी जमीं पे हो पूरी जैसे आसमां पे है
हमारी रोज की रोटी हमें दे -2 गुनाह कर माफ सारे तू हमारे ऐ खुदा -2 हमने भी अपने गुनहगारों को अब माफ किया -2 आज़माइश में न ला -2 हमको बुराई से बचा
क्योंकि बादशाहत और कुदरत और जलाल हमेशा तेरे ही हैं तेरे ही हैं तेरे ही हैं आमीन आमीन