Hey Prabhu Tu Vishwasyogya Samarthi Hai
हे प्रभु तू, विश्वासयोग्य, सामर्थी है -2
कैसा महान, अद्भुत सच्चा
प्रतापी तू, दयालू है -2
हे प्रभु तू, विश्वासयोग्य, सामर्थी है -2
स्वर्ग और पृथ्वी पर, उसके नीचे जो
तेरे ही नाम पर घुटने टेके -2
ईश्वर की महिमा करे -2
हर एक जीभ, स्वीकार करेगी
तू ही प्रभु मसीह है -2
हे प्रभु तू, विश्वासयोग्य, सामर्थी है -2
काम तेरे अद्भुत, सामर्थ अपार जो
प्रभुता करता और देखता भी है -2
अद्भुत प्रेमी प्रभु है -2
पापी बचाने, जग में तू आया
महान उद्धार दिया है -2
हे प्रभु तू, विश्वासयोग्य, सामर्थी है -2
चालीस बरस तक उनको चलाया
जिनको छुड़ाया मिस्त्र से तूने -2
आँखों की पुतली समान -2
दृष्टान्त में हुए, हम सबके लिए
अद्भुत तेरी योजना है -2
हे प्रभु तू, विश्वासयोग्य, सामर्थी है -2
स्वर्ग तूने खोला, मन्ना बरसाया
और सबको जीवन का पानी दिया -2
तृप्ति बड़ी तुझमें है -2
अग्नि का खम्बा, और बादल का भी
अगुवाई सदा करते हैं -2
हे प्रभु तू, विश्वासयोग्य, सामर्थी है -2
मार्ग में आती, आशा-निराशा
शत्रु के हमले और क्लेश भी जो थे -2
संभाला हमको तूने -2
अपनी प्रतिज्ञा, पूरी की उसने
मीरास में दी है -2
हे प्रभु तू, विश्वासयोग्य, सामर्थी है -2
Hey Prabhu Tu Vishwasyogya Samarthi Hai | Hanock Sen