4 C
Shimla
Monday, December 4, 2023

Masiha Naam Hai Tera | Morvin Inayat | Qawwali

Masiha Naam Hai Tera Lyrics (Teri Rehmat Tera Karam Tu Lyrics)

तेरी रहमत तेरा करम तू 
हर एक पे बरसाए -2
इस दुनियां में आकर तूने 
जलवे हैं दिखलाए -2
तेरा बंदा फैज़ पाकर -2
तेरे ही गुण गाए
तू ही ईमान है मेरा -2
मसीहा नाम है तेरा -2
मैं सजदा कर नहीं सकता 
हर एक दरबार के आगे -2
सभी सरकार झुकती है 
मेरी सरकार के आगे 
तू ही ईमान है मेरा 
मसीहा नाम है तेरा -3
ये अलग बात, खामोश खड़े रहते हैं 
फिर भी जो लोग बड़े हैं
वो बड़े रहते हैं -2
ऐसे दरवेशों से मिलता है हमारा शिजरा -2
जिनकी ठोकर में कई ताज पड़े रहते हैं 
तू ही ईमान है मेरा 
मसीहा नाम है तेरा -3
चाहता उसको हूँ, जिसका कोई जवाब नहीं 
गुरुब जो हो कहीं, ये वो आफताब नहीं -2
कसम खुदा की, खुदा भी ये साफ कहता है -2
मेरा जवाब तो तू है, तेरा जवाब नहीं 
तू ही ईमान है मेरा 
मसीहा नाम है तेरा -3
यहाँ देखो वहां देखो 
उजाला ही उजाला है -2
ज़माने में तुम्हारा बस तुम्हारा 
बोलबाला है 
तू ही ईमान है मेरा 
मसीहा नाम है तेरा -3
खुल्चे कलियाँ फूल बहारें 
तेरी तरफ से छाये -2
तेरी नदियाँ तेरा समंदर 
तू पानी बरसाए -2
सूरज दिखता तेरे दम से -2
चाँद तारे छुप जाये 
तू ही ईमान है मेरा 
मसीहा नाम है तेरा -3
तू मरियम की आंख का तारा 
दिल में तू ही समाए -2
जो ईमान से मांगे तुझसे 
तेरी अता हो जाये 
तेरा बंदा नाम को तेरे -2
घर घर में पहुंचाए 
तू ही ईमान है मेरा 
मसीहा नाम है तेरा -3

Masiha Naam Hai Tera | Morvin Inayat | Qawwali

Note:- भजन (क़व्वाली) में से गीतकार का नाम निकालने के लिए हम क्षमा चाहेंगे। हमने ऐसा इसलिए किया ताकि हर कोई प्रभु की रहमतों का शुक्रगुज़ार हो सके। जो शब्द हमसे छूट गया है यदि आप जानते हैं, तो उसे कमेंट सेक्शन में लिखने के लिए अपना कीमती समय निकालें। धन्यवाद।

lyricsa (hindi christian song lyrics)

क्या लिरिक्सा आपके लिए एक उपयोगी संसाधन है?

हम आपको बेहतर सेवाएँ देने के लिए प्रयासरत हैं, कृपया YouTube पर भी हमारा समर्थन करें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss

यदि आप चाहते हैं कि आपके गीत जल्दी से दूसरों तक पहुँचे तो आप हमें उनके लिरिक्स ईमेल पर भेज सकते हैं...
Reach out to us