Rutba E Masih Lyrics
ज़माने में मेरे ईसा -2 तेरा रुतबा निराला है -2 तुझे पाया है जिसने वो -2 बड़ा तक़दीर वाला है
तेरे आशिक ने बड़े अकीदत से सर झुकाया है -2 बड़ा नसीब मेरा मैंने तुझको पाया है तुझे पाया है जिसने वो बड़ा तक़दीर वाला है
बदली हैं किस्मतें कि जो तेरी नज़र गई -3 पाया है तुमको जब से दुनियां बदल गई तुझे पाया है जिसने वो बड़ा तक़दीर वाला है
नवाज़ा है, बनाई बिगड़ियां तुमने ज़माने की -3 करम से रहमतों से आ -2 आपने दुनियां को पाला है -2
वो क्या मंज़र था कश्ती थी फंसी, तेरे ही चेलों की -3 दिखा कर हाथ तूफां को -2 समंदर से निकाला है -2
मोहब्बत जिसने भी कर ली मसीह से दिल लगाया है -3 भरम रखा है दुनियां में -2 मुसीबत में संभाला है -2
मुझे है नाज़ किस्मत पर मुझे निस्बत मसीह से है -3 कि हाथों में हम सबके -2 करम का ये निवाला है -2 तुझे पाया है जिसने वो बड़ा तक़दीर वाला है
Note:- भजन (क़व्वाली) में से गीतकार का नाम निकालने के लिए हम क्षमा चाहेंगे। हमने ऐसा इसलिए किया ताकि हर कोई प्रभु की रहमतों का शुक्रगुज़ार हो सके। धन्यवाद।