4.9 C
Shimla
Friday, December 1, 2023

Rutba E Masih | Qawwali

Rutba E Masih Lyrics

ज़माने में मेरे ईसा -2
तेरा रुतबा निराला है -2
तुझे पाया है जिसने वो -2
बड़ा तक़दीर वाला है 
तेरे आशिक ने बड़े 
अकीदत से सर झुकाया है -2
बड़ा नसीब मेरा मैंने तुझको पाया है 
तुझे पाया है जिसने वो 
बड़ा तक़दीर वाला है 
बदली हैं किस्मतें कि जो तेरी नज़र गई -3
पाया है तुमको जब से दुनियां बदल गई 
तुझे पाया है जिसने वो 
बड़ा तक़दीर वाला है
नवाज़ा है, बनाई बिगड़ियां 
तुमने ज़माने की -3
करम से रहमतों से आ -2
आपने दुनियां को पाला है -2
वो क्या मंज़र था 
कश्ती थी फंसी, तेरे ही चेलों की -3
दिखा कर हाथ तूफां को -2
समंदर से निकाला है -2
मोहब्बत जिसने भी कर ली 
मसीह से दिल लगाया है -3
भरम रखा है दुनियां में -2
मुसीबत में संभाला है -2
मुझे है नाज़ किस्मत पर 
मुझे निस्बत मसीह से है -3
कि हाथों में हम सबके -2
करम का ये निवाला है -2
तुझे पाया है जिसने वो 
बड़ा तक़दीर वाला है

Rutba E Masih | Qawwali

Note:- भजन (क़व्वाली) में से गीतकार का नाम निकालने के लिए हम क्षमा चाहेंगे। हमने ऐसा इसलिए किया ताकि हर कोई प्रभु की रहमतों का शुक्रगुज़ार हो सके। धन्यवाद।

lyricsa (hindi christian song lyrics)

क्या लिरिक्सा आपके लिए एक उपयोगी संसाधन है?

हम आपको बेहतर सेवाएँ देने के लिए प्रयासरत हैं, कृपया YouTube पर भी हमारा समर्थन करें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss