Rehmat Masih Ki | Dil Me Tere Deewano Ke | Qawwali
दिल में तेरे दीवानों के -2 सूरत मसीह की है -2 जीते हैं आज शान से -2 रहमत मसीह की है -2
दुनियां सलाम करती है हैरत की बात है -2 मैं कुछ नहीं हूँ सब तेरे रहमत की बात है जीते हैं आज शान से रहमत मसीह की है -2
तुम्हारे चश्मे करम जिसमें आम हो जाये -2 ज़माने भर में वो आली मक़ाम हो जाये -2 जिसे तुम अपना बना लो गुलाम या ईसा -2 तो उस गुलाम की दुनियां गुलाम हो जाये जीते हैं आज शान से रहमत मसीह की है -2
सर को झुका के दर पे जो माँगा वो मिल गया -2 मंजर है जन्नती यहाँ -2 बरकत मसीह की है -2
हरदम उसी को याद करो और दुआ करो -3 ऐसे बनो कि कह सको -2 आदत मसीह की है -2
मैं कुछ नहीं हूँ ये तो करम आपका ही है -3 इज्जत मसीह ने दी है ये -2 दौलत मसीह की है -2
करता रहूँगा हम्द तमाम उम्र -2 दिल को उसी की आरजू -2 निस्बत मसीह की है -2 दिल में तेरे दीवानों के सूरत मसीह की है
Rehmat Masih Ki | Dil Me Tere Deewano Ke | Qawwali
Note:- भजन (क़व्वाली) में से गीतकार का नाम निकालने के लिए हम क्षमा चाहेंगे। हमने ऐसा इसलिए किया ताकि हर कोई प्रभु की रहमतों का शुक्रगुज़ार हो सके। धन्यवाद।