24.4 C
Shimla
Thursday, June 8, 2023

Recently Added

Sansaar Me Mera Jab Tak Jiwan Rahe | Hanock Sen

Sansaar Me Mera Jab Tak Jiwan Rahe

संसार में मेरा, जब तक जीवन रहे 
तुझको सदा ये धन्य धन्य कहे 
यात्रा मेरी जब अंत हो जाए 
पहुँचूं मैं स्वर्गीय देश में 
हालेलूय्याह, हालेलूय्याह
हालेलूय्याह, प्रभु के लिए -2 
ईश्वर को ये अच्छा लगा, मुझको चुने 
अपने पुत्र को मुझमें, प्रकट करे -2
ताकि उसका महान उद्धार 
अनंत और सदा का जो -2 
अनुभव से मैं जानूँ 
ये सारी बातें हुई मेरे लिए -2 
संसार में मेरा, जब तक जीवन रहे…
मैं मसीह के साथ क्रूस पर, चढ़ाया गया 
अब मैं जीवित न रहा, मसीह जीवित है -2 
जिसने मुझसे प्रेम किया, 
अपने आप को दे दिया -2 
उसकी निकटता को मैं जानूँ 
प्रभु के जीवन में बढ़ने के लिए -2 
संसार में मेरा, जब तक जीवन रहे…
पिछली बातों को भूलकर, काम एक करता हूँ 
निशाने की तरफ, दौड़ा जाता हूँ -2 
मसीह को मैं जानूँ और, 
जी उठने की शक्ति को -2 
दुखों में सहभागी हो जाऊं 
प्रभु की उतमत्ता को पाने के लिए -2 
संसार में मेरा, जब तक जीवन रहे…
जीऊंगा मैं हरदम, यीशु के लिए 
मरना होगा लाभ, मेरे लिए -2 
दुःख और संकट जो, आते हैं मेरे लिए -2 
शुद्ध मुझे करने के लिए 
मिलने प्रभु से योग्य होने के लिए -2 
संसार में मेरा, जब तक जीवन रहे…
अर्घ की नाई, आप को देने के लिए 
अच्छी कुश्ती लड़ चुका हूँ, दौड़ पूरी की है -2 
विश्वास की रखवाली की है, 
मुकुट को पाने के लिए -2 
तैयार हूँ मैं यात्रा के लिए 
आशा मन में है वहां, पहुँचने के लिए -2 
संसार में मेरा, जब तक जीवन रहे…

Sansaar Me Mera Jab Tak Jiwan Rahe | Bro. Hanock Sen

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss