Sharon Ka Gulab Wo Wadi Ka Phool Hai
शारोन का गुलाब वो वादी का फूल है -2 जाऊँ जो छोड़ उसको तो ये मेरी भूल है शारोन का गुलाब वो वादी का फूल है
वो हज़ारों में है बेहतर सारे खुशबुओं में बढ़ कर -3 उसको करूँ मैं सिजदा वो ही सबका मूल है -2 जाऊँ जो छोड़ उसको तो ये मेरी भूल है शारोन का गुलाब वो वादी का फूल है
कर के हलीम खुद को जो मसीह के दर पे आए -3 भरता है झोली सबकी दाता वो खूब है -2 जाऊँ जो छोड़ उसको तो ये मेरी भूल है शारोन का गुलाब वो वादी का फूल है
गिरतों को दे सहारा और उसी में है कफ्फारा -3 गम-ज़ार के भी आँसू करता वो दूर है -2 जाऊँ जो छोड़ उसको तो ये मेरी भूल है शारोन का गुलाब वो वादी का फूल है
मेरी जुबां पे चर्चे सदा उसके ही रहेंगे -3 करूँ जाँ निस्सार उसपे जो खुदा का नूर है -2 जाऊँ जो छोड़ उसको तो ये मेरी भूल है शारोन का गुलाब वो वादी का फूल है
Sharon Ka Gulab Wo Wadi Ka Phool Hai