Bane Raho Tum | Yeshu Me Bane Raho
बने रहो तुम, बने रहो तुम
यीशु में बने रहो, यीशु में बने रहो -2
रूह में गाओ-रूह में झूमो -2
यीशु में बने रहो, यीशु में बने रहो -2
जैसे मछली बिन पानी के, जिन्दा न रहती है
वैसे ही विश्वासी जन, यीशु बिन मुर्दा है -2
अनन्त जीवन पाने को, यीशु में बने रहो
यीशु में बने रहो
जो डाली सदा फल लाती है, उसको वो छांटता है
प्यार जिसे वो करता है, उसको वो डांटता है -2
रूहानी फलों से भरने को, यीशु में बने रहो
यीशु में बने रहो
प्यार करो तुम एक दूजे से, हुक्म यीशु का है
तुम में हमेशा बना रहेगा, वादा उसका है -2
प्यार खुदा का पाने को, यीशु में बने रहो
यीशु में बने रहो
राह हक जिन्दगी देने वाला, तुमको बुलाता है
सुबह का तारा नूर का तारा, तुमको बुलाता है -2
मंजिल खुदा की पाने को, यीशु में बने रहो
यीशु में बने रहो