(+91) 78328 78330

24/7

Himachal Pradesh

Bhaj Le Bhaj Le Prabhu Yeshu Ko Bhaj Le | Hanock Sen

Share This Lyrics

Bhaj Le Bhaj Le Prabhu Yeshu Ko Bhaj Le

भज ले, भज ले, 
प्रभु यीशु को भज ले -2 
वो ही तेरा तो सृष्टिकर्ता, 
और रूपदाता है 
जीवनदाता वो ही, 
तेरा मुक्तिदाता है -2 
तेरा मुक्तिदाता है
भज ले, भज ले, 
प्रभु यीशु को भज ले -2
प्रेम किया वो तुझसे, 
जो सनातन का है 
चुन लिया वो तुझको, 
सृष्टि के पहले से -2 
ईश्वर देहधारी हुआ, 
नाम उसका यीशु है -2 
नाम उसका यीशु है
भज ले, भज ले, 
प्रभु यीशु को भज ले -2
याकूब को वो सिरजा, 
इस्राएल को रूप दिया 
मत डर उसने कहा, 
मैंने तुझको छुड़ाया है -2 
नाम लेकर वो बुलाया, 
और कहा, तू मेरा है -2 
और कहा, तू मेरा है 
भज ले, भज ले, 
प्रभु यीशु को भज ले -2
जल में से तू गुजरे या अग्नि भयानक हो 
बिजली, आंधी, गर्जन या घोर अँधेरा हो -2 
साथ-साथ चलता वो ही, 
जो कि तू जो उसका है -2 
जो कि तू जो उसका है
भज ले, भज ले, प्रभु यीशु को भज ले -2
प्रेम से तुझे प्रभु सिरजा, 
ताकि तू उसकी महिमा करे 
अपना रूप तुझे दिया, 
ताकि तू उसकी स्तुति करे -2 
अनमोल तुझको बनाया, 
और आदर भी दिया है -2
और आदर भी दिया है 
भज ले, भज ले, 
प्रभु यीशु को भज ले -2
साथ-साथ तेरे चलता, 
क्या तू उसको देखता है? 
छिदे हाथ से संभालता, 
अनुभव क्या किया है? -2 
तेरे दुःख में दुखी, 
वो कभी न छोड़ता है -2
वो कभी न छोड़ता है 
भज ले, भज ले, 
प्रभु यीशु को भज ले -2
संगति में सदा जुटना, 
तेरा दर्शन पक्का रहे 
चाहे कुछ भी आए, 
प्रभु के पक्ष में रहना -2 
अंत में इनाम पाएगा, 
प्रभु ने ये कहा है -2 
प्रभु ने ये कहा है 
भज ले, भज ले, 
प्रभु यीशु को भज ले -2

Bhaj Le Bhaj Le Prabhu Yeshu Ko Bhaj Le

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here