Dur Kahin In Rahon Me

Dur Kahin In Rahon Me

दूर कहीं इन राहों में 
हो जाओ तुम जो अकेले 
याद रखना कोई हरपल 
साथ चलता है
दूर कहीं अंधियारों में 
जब जिंदगी खो जाए 
याद रखना सूली पे कोई 
दीप जलता है 
कितने ऐसे पल हैं तुम्हारे 
होते हो जब बेसहारा 
अपनों ही से चोट खा के 
ढूंढते हो किनारा -2 
कल कहीं इस हाल में 
जब जिन्दगी तड़पाए
याद रखना उसका इशारा 
थाम लेता है  
दूर कहीं इस राहों में…
कल कहीं जो चोट देके 
छोड़ तुमको जाते 
ढूंढते उन्हें आवाज़ देके 
थक के हार जाते -2 
कल कहीं इस हाल में 
जब जिंदगी खो जाये 
याद रखना गम तुम्हारे 
यीशु सहता है 
दूर कहीं इन राहों में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added