15.4 C
Shimla
Wednesday, December 6, 2023

Jago Sone Walo Waqt Jane Laga

Jago Sone Walo Waqt Jane Laga

जागो सोने वालों वक्त जाने लगा
आज तुमको जगाने कोई आया है
जिन्दगी में किसी की सुनी न सुनी
तुम्हें वचन सुनाने कोई आया है
जब दिन का उजाला बढ़ने लगा
गफलत में पड़े क्यों सोने लगे -2
हर दम तुम्हें कोई जगाने आये
कभी जाग उठे फिर सोने लगे -2
ऐसों को नतीजा कुछ न मिले
तुम्हें याद दिलाने कोई आया है
दुनियाँ में तुम ने पाप किये
अपने लिये मौत कमाई है -2
और मन की शान्ति पाने में
यूँ सारी उम्र गवाई है -2
मरने से पहले जरा सुन लो
तुम्हें मौत से बचाने कोई आया है
आ जाओ यीशु के कदमों में
छोड़ो यह दुनियाँ की बातें -2
जो न मानें मिट जाते हैं
जो मानते हैं जीवन पाते -2
ऐसा न समय फिर आये कभी
तुम्हें जीवन दिलाने कोई आया है

lyricsa (hindi christian song lyrics)

क्या लिरिक्सा आपके लिए एक उपयोगी संसाधन है?

हम आपको बेहतर सेवाएँ देने के लिए प्रयासरत हैं, कृपया YouTube पर भी हमारा समर्थन करें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss

यदि आप चाहते हैं कि आपके गीत जल्दी से दूसरों तक पहुँचे तो आप हमें उनके लिरिक्स ईमेल पर भेज सकते हैं...
Reach out to us